SRH vs KXIP: David Warner says He was Nervous during Nicholas Pooran’s batting | Oneindia Sports

2020-10-09 126

David Warner, SunRisers Hyderabad captain, admitted in the post-match presentation that he was a ‘bit nervous’ when KXIP swashbuckler, Nicholas Pooran, was laying into Abdul Samad and the rest of his bowling attack during his whirlwind 37-ball 77 on Thursday.

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 22वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रनों से हरा दिया। हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 202 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में पंजाब की टीम 16.5 ओवर में 132 रनों पर ऑलआउट हो गई। पंजाब की तरफ से निकोलस पूरन 37 गेंदों में 77 रन बनाकर आतिशी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और सात छक्के लगाए। मैच के बाद हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि वह एक समय निकोलस पूरन की बल्लेबाजी से घबरा गए थे।

#SRHvsKXIP #DavidWarner #NicholasPooran